चँदेरी-श्री पार्श्वनाथ मंदिर में नवीन वेदी का निर्माण किया गया। शनिवार को मंदिर में नवीन वेदी पर श्रीजी का पूजन अर्चन के बाद विधिवत श्रीजी को विराजित किया गया। मंदिर में भगवान का अभिषेक और नित्य पूजन किया गया। मंदिर में कोरोना वायरस महामारी से मुक्ति के लिए शांतिनाथ महामंडल विधान विश्व शांति की कामना के साथ किया गया।
मंदिर में विराजित मुनि श्री निर्णय सागर जी महाराज, मुनि श्री पद्मसागर जी महाराज, ऐलक श्री क्षीर सागर जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि नगर के सबसे प्राचीन श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर का भव्य निर्माण, सुप्रीम कोर्ट में भारत को इंडिया भारत बोलो विचाराधीन प्रकरण को आचार्य श्री की भावना के अनुरूप निर्णय और कोरोना वायरस से संपूर्ण भारत मुक्त हो की भावना से शांतिनाथ विधान किया गया।
नवीन वेदी पर विराजित हुए भगवान:
विधान के बाद श्रीजी को नवीन वेदी पर मुनि श्री द्वारा उच्चारित मंत्रोच्चार के साथ विराजित किया गया। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि शासन द्वारा मंदिर खोले जाने पर सभी हृदय से भगवान की आराधना करें। इससे हमारे देश और विश्व को इस महामारी से मुक्ति मिल सके। मुनिश्री ने कहा कि सभी एकदूसरे के प्रति साम्य भाव रखें एवं भारत को अपना खोया हुआ नाम वापस मिले यही कामना हम सबको करना है।
संकलन अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी