लॉकडाउन ने सुधारी खानपान की आदत, इस आदत को हमेशा अपनाएं: आचार्य सुनील सागर जी

प्रतापगढ़-शहर के बगवास के जैन  मंदिर में विराजित आचार्य श्री  सुनील सागर जी महाराज  ने मंगलवार को प्रवचन के दौरान  व्यसनों और खानपान की जो आदत लॉकडाउन की वजह से छूटी हैं उन्हें जीवन में  अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाहर के खानपान के चक्कर में घर के  सात्विक खाने को छोड़ना गलत है। लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों  पर भी व्यंग्य किया कि जो व्यक्ति इस महामारी को मामूली मानकर घरों से बाहर  घूम रहे हैं, वह सबसे बड़ा मूर्ख है। आचार्य ने बताया कि इस बीमारी से  अच्छे राजनेता, संगीतकार भी प्रभावित हो गए हैं। अच्छे-अच्छे धनवान का  अभिमान भी इस बीमारी ने तोड़ दिया है। ऐसे में उन्होंने सरकार के बनाए गए  नियमों की पालना करने की बात कही।
संकलन अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.