शिवपुरी-देश और दुनिया भर में जहा कोरोना महामारी के इस चुनौती भरें काल में महामारी का ईलाज खोजने के साथ साथ लॉक डाउन की वजह से घरों के अंदर रह कर दुआयें, प्रा्र्थनायें की जा रही हैं, वहीं जैनाचार्यों की मंगल प्रेरणा से कोरोना महामारी से विश्व शान्ति हेतु 12 घंटे के श्री भक्तामर स्त्रोत के अखंड जाप का आयोजन जैन श्रावकों के whatsapp group पर Online किया गया जिसने देश के विभिन्न शहरों और गांवों से श्रावको ने संकल्प लेकर पाठ किया. अंचल में पहली बार हुए इस तरह के आयोजन में समाज के बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने भारी उत्साह और भक्तिभाव से हिस्सेदारी की |
इस कार्यक्रम के के संयोजक श्री शुभम मारौरा शिवपुरी ने बताया की 12 घंटों आधा आधा घंटे के 24 स्लॉट में विभाजित कर पाठ कराया गया. प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक के टाईम स्लॉट तय किये गये. whatsapp group के सभी मित्रों ने अपने अपने परिवार के साथ अपनी अपनी सुविधानुसार स्लॉट बुक किये हुये थे, इस प्रकार 12 घंटे का अखंड जाप सरलता पूर्वक संपन्न हुआ. whatsapp group पर संकल्प एवं जाप सम्पूर्ण होने के लाइव डैशबोर्ड बनाये गए, जिस पर तुरंत नाम, संकल्प संख्या इत्यादि की जानकारी सभी को मिलती रही |
इस संपूर्ण आयोजन में 33 परिवारों ने भाग लिया, जिसमें हमारे साथ दिल्ली, इंदौर, सागर, शिवपुरी, भुसावल, विदिशा, बरेली, शाहगढ़, ग्वालियर, बर्वे, पोहरी, मारौरा, परिच्छा, गुना से भी लोग जुड़े, जिन्होंने एक साथ अपने अपने घरों में परिवार सहित प्रभु की आराधना की ।

