शिवपुरी- शिवपुरी जिले में अब कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है प्रतिदिन अब जिले में कोरोना के मामले सामने आने लगे है रोज यहां आंकड़ा 10 से ज्यादा पुहंच रह है आज फिर जिले में 10 कोरोना के मरीज मिले हैजिले में यहां आकंडा 191 पुहंच चुका है दो लोगो की मौत हो गई है प्रशासन लॉक डाउन का पालन करने में अक्षम नजर आ रही है
