रामनिवास रावत जी पर की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में पोहरी कांग्रेस का ज्ञापन-

म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रामनिवास रावत जी पर द्वेषपूर्ण भावना से सिंधिया जी के इशारे पर म.प्र. भाजपा शासन द्वारा जो कार्यवाही की गई वह निंदनीय है। वर्षो पुरानी उनके कॉलेज व स्कूल की जमीन को शासकीय घोषित करना एवं उनके पेट्रोल पम्प की NOC निरस्त करने जैसे कृत्य की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोहरी निंदा करती है। तथा उक्त ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करती है कि म.प्र. शासन द्वारा द्वेष भाव से की गई उक्त कार्यवाही पर हस्तक्षेप कर रोक लगाने की कृपा करें।उक्त घटना के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोहरी के नेतृत्व  एस. डी.एम.  महोदय को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में सम्मिलित हुए कार्यवाहक जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर , आफाक अंसारी-ब्लॉक अध्यक्ष, एड.संजीव शर्मा विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता, पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला , पूर्व मंडी अध्यक्ष एन.पी. शर्मा, ज.प.अध्यक्ष प्रधुम्न वर्मा , ज.प. उपाध्यक्ष अरविंद चकराना, कल्याण वर्मा, परीक्षत कुशवाह , अशोक सगर जिलाध्यक्ष AICW, अवनीत शर्मा NSUI अध्यक्ष, दीवान बघेल IT सेल , युवा नेता अंकित राजे, सुमंत ओझा,पप्पन खान,अशोक सिंह बेड़िया,भरत शर्मा सुभाषपुरा, राहुल यादव, धर्मेंद्र शर्मा , बलवीर गुर्जर, नरोत्तम धाकड़, इमरान खान, आज़म अंसारी,अमित वर्मा,कुलदीप शर्मा , कुलदीप योगीराज,अनिल त्रिवेदी, सुरेंद्र बघेल,अजय केन,उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.