राज्यमंत्री राठखेड़ा के प्रयासों से 261 लाख की चार नल जल योजना बनकर तैयार


पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र की गांवों में पानी की समस्या व्याप्त थी और गर्मियों में ग्रामीण पानी के लिए कोसों दूर तक दर-दर भटकते थे, परंतु अब राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने इस मामले को संज्ञान में लिया। उनके ही प्रयासों से क्षेत्र में 261.46 लाख रुपए की लागत से चार मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजनाएं स्वीकृत हुई थीं। ग्राम पंचायत गुरावल में 72.24 लाख, टोड़ा में 66.05 लाख , सालोदा में 60.21 लाख और झलवासा में 62.96 लाख रुपए की लागत से नजजल योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही इन नलजल योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इन चारों नलजल योजनाओं के क्रियान्वित होने से ग्राम पंचायत में निवासरत हजारों लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। ग्रामीणों में खुशी की लहर है और उन्होंने इसके लिए राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

142 बोरों का हुआ उत्खनन-राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के प्रयासों से पोहरी विधानसभा के गांवों में 142 बोरों का उत्खनन हुआ है जिनमें से 95 प्रतिशत बोरों में पानी निकला है। जिन बोरों में अच्छा पानी निकला है उनमें बोरबेल की मोटर डलवा दी गई है जबकि जिनमें थोड़ा कम पानी निकला उनमें हैंडपंप लगवा दिए गए। खासबात यह है कि इन गांवों में पानी की विकराल समस्या थी राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा के सामने जनसमस्याएं सुनने के दौरान यह बात सामने आई थी और उनके द्वारा तत्काल ही बोर उत्खनन करवा दिए गए। खासकर गाजीगढ, भैसदा, तिमानी, थरखेडा, सुल्तानपुर, भौराना के आंकुर्सी, भीमपुर आदिवासी बस्ती, डोभा आदिवासी बस्ती, वेशी हरिजन बस्ती, सालौदा पंचायत के ग्राम सरजापुर में आदिवासी बस्ती, गुरावल मुक्तिधाम, सोनीपुरा आदिवासी बस्ती, नहरगढा आदिवासी बस्ती, नरैयाखेडी हरिजन बस्ती, गंगापुर माता मंदिर पर, पटेवरी हनुमान मंदिर, आंकुर्सी हरिजन बस्ती, बसई आदिवासी बस्ती, तिमानी, बुर्द, झिरी, उमरी में जल संकट की गंभीर समस्या थी अब इन गांवों में जल समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल गई है। 

वर्षों से थी मांग राज्य मंत्री ने की पूरी-ग्रामीण क्षेत्रों में  प्रकार भाजपा में आए राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने विकास कार्य शुरू किए है जनता भी अब बोलने लगी है कि अब जिस प्रकार से विकास में गति आ रही है पानी की समस्या से हम परेशान थे लेकिन अब राज्य मंत्री के प्रयास से बोर में पानी भी निकल रहा है और हम ग्रामीणों की समस्या भी हल हो गई
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.