लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने किया पौधारोपण


शिवपुरी- निजी फलोद्यान योजना के तहत हितग्राहियों का चयन कर उन्हें पौधे दिए जा रहे हैं। इसके तहत हितग्राहियों के खेतों में बागान तैयार होंगे।  लोक निर्माण राज्यमंत्री  सुरेश धाकड़ ने ग्राम टोरिया में पौधारोपण कर इसका शुभारंभ किया और हितग्राही को पौधे सौंपे। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा, अरविंद चकराना जनपद उपाध्यक्ष पोहरी,एसडीएम पल्लवी वैद्य, जनपद सीईओ शैलेंद्र आदिवासी, सहायक संचालक उद्यानिकी भी उपस्थित थे।
मंत्री श्री धाकड़ ने कहा कि हितग्राही इस योजना का लाभ लेकर कृषि से अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें नरेगा के तहत हितग्राही को लाभ दिया जाएगा, जिसमें प्रथम वर्ष 60 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह तीन वर्ष के लिए है, इसके लिए हितग्राही को उद्यान की देखभाल करना होगी। उन्होंने कहा कि परंपरागत कृषि से किसान को जितना लाभ होता है उससे कई गुना लाभ इससे लिया जा सकता है। लेकिन पहले इसके लिए उद्यान की अच्छी तरह देखभाल करनी होगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि चयनित हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराई जाए। हितग्राहियों को योजना से होने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी दी जाए और उन्हें उद्यानिकी की तकनीकी से भी अवगत कराया जाए।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.