धीरे-धीरे कांग्रेस मुक्त भारत होना है, इसकी शुरूआत प्रदेश से हो चुकी है: राज्यमंत्री राठखेड़ा
0
Friday, July 17, 2020
पोहरी। आप देखते चलिए, धीरे-धीरे कांग्रेस मुक्त भारत होना है, प्रदेश से इसकी शुरूआत हो चुकी है बहुत जल्द ही प्रदेश कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है, उक्त बात मप्र शासन में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने अपने बयान में कही। श्री राठखेड़ा का यह बयान उस समय आया जब कांग्रेस के एक और विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले हम पर आरोप लगाए कि यह बिक गए, इनको जबर्दस्ती ले जाया जा रहा है, लेकिन अब जब सरकार बन गई है। मुख्यमंत्री बन गए, मंत्रिमंडल का गठन हो गया अब तो जरूरत भी नहीं फिर भी कांग्रेस के विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। हम लोग कांग्रेस में त्रस्त थे खासकर मुख्यमंत्री जी और पूर्व मुख्यमंत्री जी से। श्री राठखेड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल और केवल सिंधिया जी के नाम पर बनी थी लोगों को आशा थी कि सिंधिया जी इस मप्र की बागडोर संभालेंगे, लेकिन हुआ उल्टा। राज्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्होंने सगाई बेटा से कर दी और भांवर बुड्ढे से पार दीं, ऐसी सरकार कैसे चल सकती है। कांग्रेस से इस्तीफों की लाइन लगी है देखते चलो रोज एक-दो एक बहुत आने हैं। मप्र में कांग्रेस का नाम नहीं रहेगा। सिंधिया जी और मुख्यमंत्री जी की जोड़ी है यह जोड़ी कई सालों तक यूं ही चलती रहेगी।
Tags