पोहरी विधानसभा में कांग्रेस आई टी सेल् कि बैठक सम्पन्न हुई



पोहरी- पोहरी में आई सेल की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में   विभा बिंदू डांगोरे जी (म.प्र कांग्रेस आईटीसेल् की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ग्वालियर चम्बल संभाग की प्रभारी) एवं विशिष्ट अतिथि  राम पाण्डे जी,  शुभम पाराशर जी (जिला अध्यक्ष कांग्रेस आईटीसेल विभाग शिवपुरी) के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। 
जिसमें आई टी सेल से जुड़े हर कार्यकर्ता को विधिवत सोशल मीडिया के बारे में अबगत कराया गया । विभा जी ने बताया कि  हर कांग्रेस कार्यकर्ता को हर पोलिंग बूथ तक इस झूठी भाजपा सरकार जिसने लोक तंत्र की हत्या करके सरकार बनाई है उसके कारनामे हर वोटर तक पहुचाने का काम हमारे आई टी सेल के कार्यकर्ताओं को करना है एंव हम सभी को मिलकर कार्य करना है। इस बैठक में आई टी सेल जिला अध्यक्ष ग्वालियर तरुण यादव, पोहरी कांग्रेस प्रवक्ता संजीव शर्मा शर्मा, पोहरी ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी ,युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष शर्मा ,आईटी सेल प्रदेश सचिव अश्विनी,परिक्षत कुशवाह,अवनीत शर्मा nsui विधानसभा अध्यक्ष,  अमन सिद्की, सोनू खान,राहुल यादव , दीपक गुप्ता, अशोक सगर जिला अध्यक्ष aicw,इमरान खान,अंकित राजे कुलदीप योगी,रवि राजे विक्की, जुनैद काजी,सलमान, कामिल सैय्यद, कुलदीप योगीराज नीलेश,लोकेश राजे , कुलदीप शर्मा ,पोहरी विधानसभा समन्वयक दीवान बघेल तथा पोहरी विधानसभा के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.