प्रकृति के संरक्षण के लिए 108 पौधारोपण किए गए

कोटा (राज )-चर्मण्यवति के पावन तट पर बसी ओधोगिक एवम शिक्षण के लिए पूरे भारत मे विख्यात कोटा नगरी में 
सकल दिगम्बर जैन समाज की पहल पर मुख्यअतिथि कोटा जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने गुरुवार को आरोग्य नगर स्थित  जैन जनउपयोगी के सामने  पौधारोपण की शुरुआत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षम कल्याण संस्थान की अध्यक्षा डॉ. एकता धारीवाल ने की।
 वी फ़ॉर यू के अध्यक्ष विकास अजमेरा ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से यहां 108 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर निगम आयुक्त कीर्ति राठौड़,एएसपी सिटी प्रवीण जैन,ए.एस.पी.ग्रामीण पारस जैन, एएसपी क्राइम आलोक सिंघल, ए एस पी मिताली सिंघल,ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज गुप्ता,अशोक जैन साथ ही सकल दिगम्बर जैन समाज समिति के अध्यक्ष विमल जैन (नांता वाले),महामंत्री विनोद जैन टोरडी,पूर्वअध्यक्ष राजमल पाटोदी,संरक्षक अजय बाकलीवाल,कार्याध्यक्ष जे के जैन,प्रकाश जैन बज,राकेश जैन मड़िया,शैलेन्द्र जैन शैलू,मनोज जैन अदिनाथ,वीरेंद्र जैन,राकेश पाटोदी,विजय दुगेरिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मंच संचालक जे के जैन ने बताया कि सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा कोटा शहर में पौधारोपण अभियान जारी रखकर हजारों वृक्षारोपण किये जायेंगे।
उक्त जानकारी राष्ट्रीय संवाद दाता पारस जैन "पार्श्वमणि" ने दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.