पोहरी में घर घर जाकर स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन “किल कोरोना” द्वारा की जा रही है लोगो की जांच

पोहरी-पोहरी क्षेत्र में भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किल कोरोना” अभियान की शुरुबाद हो चुकी है इस अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर घर के सदस्यों की जांच की जा रही है 
इस अवसर पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी शुशांक चौहान बताया कि कोविड-19 की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने और आमजन को कोविड-19 बीमारी से बचाव हेतु  प्रदेश के समस्त जिलों में 1 जुलाई 15 जुलाई तक शिवपुरी जिले  सहित पोहरी में भी, स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन “किल कोरोना” अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसमे पोहरी विकासखंड मे 36 टीमों का गठन किया गया है 
इस अभियान में गठित दल द्वारा घर-घर जा कर बुखार के रोगियों की खोज की जायेगी तथा बुखार के रोगी पाए जाने पर लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19 / मलेरिया / डेंगू की जाँच कर कार्यवाही की जावेगी | 
इस सम्पूर्ण अभियान में  सभी विभाग – महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायत, मलेरिया विभाग, एम्बेड परियोजना एवं समाज सेवी संस्था फेमिली हेल्थ इंडिया सक्रिय सहभागिता निभा रहे हैं | 
पोहरी क्षेत्र में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी शुशांक चौहान ,डॉ थानेदार सिंह,सुमन सोलंकी एमपीएस,लक्ष्मी जाटव एएमएन, सहित सभी कार्यक्रम काम कर रहे है साथ ही आम लोगो से इस अभियान में सहयोग की अपील भी की है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.