पोहरी- जिले में जिस प्रकार से कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे है आने वाले समय मे जिले में हालात खराब हो सकती है
पोहरी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है ब्लॉक कॉलोनी पोहरी निवासी जो जिले में डाटा ऑपरेटर है जबकि दूसरा युवक तहसील के पीछे पोहरीका रहने वाला में 18 बटालियन में है उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है इसके चलते पोहरी में भी अब कोरोना के मरीज मिलने लगे है
मौके पर डॉ चौहान जिला अस्पताल के लिए रेफर कर रहे है
पोहरी में भी कोरोना की दस्तक के बाद लोगो की मुश्किल बढ़ गई है संपर्क में आए लोगो की जांच की जा रही है
