गाँव-गाँव जाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जान रहे राज्यमंत्री पुत्र जीतू राठखेड़ा


पोहरी। मध्यप्रदेश शासन में राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग सुरेश राठखेड़ा का पूरा ध्यान इन दिनों पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विकास की ओर बना हुआ है। लगातार क्षेत्रवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जानकर उनका समाधान करने में जुटे हुए हैं। न केवल राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा, बल्कि उनके ही निर्देशानुसार उनके सुपुत्र जीतू राठखेड़ा भी लगातार गाँव-गाँव पहुंचकर जनता से उनकी समस्याएं जानकर राज्यमंत्री को अवगत कराते हैं जिससे गांवों वालों को इस समस्या से निजात मिल सके। इसी क्रम में आज राज्यमंत्री सुपुत्र जीतू राठखेड़ा ग्राम उरब्या, सुल्तानपुर, लेगडख़ो नारायणपुर मोहनी, ख्याडा पीपलखेडी, ख्यावदा, निजामपुर हरदोलपुरा चंदनपुरा मगरौनी पहुंचे। जहां उन्होंने बड़े बुजुर्गों, माता-बहनों से आशीर्वाद लेते हुए उनकी समस्याओं को जाना और शीघ्र ही समाधान का विश्वास जताया। इस दौरान वह समाजसेवियों संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मिले और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जीतू राठखेड़ा के साथ उनके युवा मित्रों की टीम साथ में रहती है जो लगातार जीतू राठखेड़ा को सहयोग प्रदान करती है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.