पोहरी। मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार से ग्वालियर में तीन दिवसीय सदस्यता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तादाद में भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इन सीटों में से 16 ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हैं। पहले दिन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में लोकनिर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सानिध्य में पोहरी विधानसभा से करीब 1500 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर में भाजपा के सदस्यता ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सभी ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यहां बता दें कि राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा के अथक प्रयास और सच्ची मेहनत व लगन से पोहरी विधानसभा के पूर्व सहयोगी कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हुए नजर आए जो भाजपा की सदस्यता लेने के बाद आगामी उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
150 गाडिय़ों के काफिल से सदस्यता लेने ग्वालियर पहुंचे थे कार्यकर्ता-भाजपा के सदस्यता ग्रहण समारोह की तैयारियां राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा काफी समय से की जा रही थी इसी का नतीजा था कि सदस्यता ग्रहण समारोह में पोहरी विधानसभा से राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा करीब 150 गाडिय़ों का काफिला अपने साथ लेकर ग्वालियर पहुंचे, जिसमें डेढ़ हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
