शिवपुरी-शिवपुरी जिले के नरवर में अटल सागर डैम के कभी भी गेट खुल सकते है।
जानकारी के अनुसार लगातार गुना,अशोकनगर इलाके में हो रही तेज बारिश के चलते तीन दिन से लगातार सिंध नदी उफान पर है इस नदी के उफान के चलते लगातार मड़ीखेड़ा डैम का जल स्तर तेज गति से बढ़ रहा है डेम का जल स्तर बढ़ने से कभी भी मड़ीखेड़ा डेम के गेट खुले जा सकते है प्रशासन लगातार डैम के जल स्तर पर नजर रखे हुए है
