शिवपुरी-रोज जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है
देश सहित प्रदेश में कोरोना के मरीज प्रतिदिन बढ़ने लगी है शिवपुरी जिले में प्रतिदिन अब कोरोना के मामले मिल रहे है जिले के अलावा अब तहसीलों में भी मामले बढ़ रहे है रोज प्रतिदिन हर कॉलोनी में नए मामले आने लगे है आज जो मेडीकल कॉलेज रिपोर्ट प्राप्त हुई है कुल 18 कोरोना पॉजीटिव आए है
शिवपुरी 18 पीजिटिव
1-हाथी खाना
1-इंद्राकालोनी.
1-ग्वालियर बाईपास
1-धाकड़ कालोनी
1-27 नंबर कोटी
1-दीनदयाल पुरम
1-हाउसिंग बोर्ड
1-कमलागंज
2-करैरा
1-सिदेश्वर कालोनी
7-हॉस्पिटल पिछोर
