शिवपुरी।न्यायालय जेएमएफसी कोलारस ने अवैध शराब बेचने के मामले में आरोपी मंगल परिहार को जेल भेज दिया है | प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सुनील त्रिपाठी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।
मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि दिनांक 26 अगस्त 2020 को प्रअार जशरथ सिंह तेंदुआ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोनेश धाकड़ के स्टाल के पास कार्या रोड दीगोदी पर दो प्लास्टिक के कट्टों में राजस्थान की शराब लिए किसी वाहन के इंतजार में बैठे है | खबर के अनुसार ग्राम दीगोदी के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की बोरी रखे खड़ा दिखा जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मंगल परिहार बताया | दोनों कट्टो के मुंह को खोलकर देखा तो पहले कट्टे में 150 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के क्वार्टरों पर रॉयल बैंड लिखे हुए तथा दूसरे कट्टे में 180 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के चेतक क्लासिक व्हिस्की लिखे हुए मिले क्वार्टर रखने के संबंध में लाइसेंस ना होने से उसका कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत शराब को जब्त कर जब्ती व गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया व माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया |
