शिवपुरी। जेएमएफसी न्यायालय करैरा ने अवैध रूप से रेत उत्खनन करने वाले वाले आरोपी जीतू बघेल बाप विकास यादव का जमानत आवेदन को निरस्त् कर जेल भेजे जाने का आदेश दिया। प्रकरण में पैरवी अभियोजन अधिकारी श्रीमती पूनम वर्मा के द्वारा की गई।
मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि दिनांक 24.08.2020 को सिलारपुर किराए पर हाईवे रोड पर चेकिंग के दौरान दो डंपर आते हुए दिखे तो उन्हें रुकवाया गया जिससे पहले वाले डंपर का चालक विकास यादव डंपर छोड़कर भाग गया तथा दूसरे वाले डंपर का चालक जीतू बघेल को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा बिना रॉयल्टी वाले दोनों दोनों दलों को घटनास्थल से जप्त किया गया। तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया
