शिवपुरी-देश सहित प्रदेश में कोरोना के मरीज प्रतिदिन बढ़ने लगी है शिवपुरी जिले में प्रतिदिन अब कोरोना के मामले मिल रहे है जिले के अलावा अब तहसीलों में भी मामले बढ़ रहे है रोज प्रतिदिन हर कॉलोनी में नए मामले आने लगे है आज जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसके अनुसार 23 पॉजीटिव मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में आए है और ग्वालियर के रिपोर्ट में 15 आए है कुल 38 कोरोना पॉजीटिव आए है पोहरी में भी एक मरीज मिला है वो अस्पताल के स्टाफ में से बताया जा रहा है जबकि दो लोगो ने पोहरी का पता नोट करवाया था वो पोहरी के नही है इस प्रकार पोहरी से एक कोरोना पॉजीटिव है
*आज मेडिकल कॉलेज से 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनमें निम्न क्षेत्रों के है मरीज*
*1- कोर्ट रोड ,1 गुना , 1- ग्वालियर बाईपास ,1- नबाब साहब रोड , 1- चंद्रा कॉलोनी, 1- संतुष्टि कॉलोनी ,3- पोहरी(1 एव 2 बाहर के है), 2- शंकर कॉलोनी, 2- शक्ति कॉलोनी, 1- छावनी शिवपुरी, 1- कान्हा कुंज , 1- करैरा , 1- खोंकर , 3- मनियर , 1- छोटा लुहारपुरा, 1- विष्णु मंदिर, 1- आईटीबीपी*
