डिप्टी कलेक्टर पल्लवी वैद्य बनी खिलचीपुर एसडीएम, पोहरी में एसडीएम के रूप में सफल रहा कार्यकाल
0
Monday, August 24, 2020
पोहरी। डिप्टी कलेक्टर पल्लवी वैद्य शिवपुरी जिले में पहली बार पोहरी एसडीएम बनी। इस दौरान कोरानाकाल के बीच उनका कार्यकाल सफल रहा। इस दौरान वह उनके द्वारा शासन के निर्देशों का सफलता के साथ पालन कराया। कुल मिलाकर पोहरी में एसडीएम के रूप में उनका कार्यकाल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विगत दिनों पल्लवी वैद्य का पोहरी से राजगढ़ जिले में स्थानांतरण हो गया था, जहां उन्हें खिलचीपुर एसडीएम बनाया गया और उनके द्वारा एसडीएम का पदभार ग्रहण कर लिया।
Tags
