शिवपुरी-रोज जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है
देश सहित प्रदेश में कोरोना के मरीज प्रतिदिन बढ़ने लगी है शिवपुरी जिले में प्रतिदिन अब कोरोना के मामले मिल रहे है जिले के अलावा अब तहसीलों में भी मामले बढ़ रहे है रोज प्रतिदिन हर कॉलोनी में नए मामले आने लगे है आज जो मेडीकल कॉलेज रिपोर्ट प्राप्त हुई है कुल 40 कोरोना पॉजीटिव आए है पोहरी में भी एक मरीज मिला है वो अस्पताल के स्टाफ में से बताया जा रहा है एव भटनावर, चकराना,छर्च, में भी अस्पताल का स्टाफ कोरोना पॉजीटिव हैइस प्रकार पोहरी से एक डॉक्टर कोरोना पॉजीटिव है
1 अहीर मोहल्ला, 1 कोलारस, 1 कृष्णपुरम कॉलोनी, 9 छोटा लुहारपुरा, 1 शिवशक्ति नगर कॉलोनी, 5श्रीराम कॉलोनी, 1 जेल लाइन , 1 बदरवास, 2 कोठी नम्बर 6, 2 शांति नगर , 1 विवेकानंद कॉलोनी, 2 न्यूब्लॉक,1 कमलागंज, 1 राठौर मोहल्ला, 1 विष्णु मंदिर , 1 चँदोरिया खनियाधाना, 1 वर्मा कॉलोनी, 1 सर्किल जेल, 1 न्यू अमोला, 1 छर्च , 1 चकराना, 1 भटनाबर , 1 पोहरी, 2 खनियाधाना वार्ड नम्बर 7,
