पोहरी-पोहरी अनुभाग के अंतर्गत आने बाले छर्च थाना के ग्राम पुरा से राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का भांजा अनिल वर्मा उम्र 28 वर्ष घर से बाहर पेट्रोल डालने की बात बोलकर निकला तब से बापिस लौटकर घर नही पहुँचा। जहां परिजनों ने काफी ढूढ़ने की कोशिश की लेकिन युवक का पता नही चल सका। जिसके बाद परिजनों ने छर्च थाने में सूचना दी जहां आज पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत,छर्च थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा,बैराड़ थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान सहित पुलिस बल ने युवक के सुराग लगाने की काफी मशक्कत की लेकिन अभी तक युवक का सुराग नही लग सका।
जहां युवक की आखरी लोकेशन गलथुनी में आ रही थी जब से युवक का मोबाइल बन्द है। लगातार क्षेत्र में पुलिस सर्चिंग कर रही है लेकिन अभी तक कोई जनाकारी नही मिली है
