दो दिन से लापता राज्यमंत्री राठखेड़ा के भांजे का शव जंगल मे मिला, पुलिस जुटी जांच में

पोहरी। खबर पोहरी विधानसभा के छर्च क्षेत्र से मिल रही है। दो दिन से लापता छर्च थाना के ग्राम पारा निवासी अनिल धाकड़ का शव जंगल मे मिला है
जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के भांजे अनिल धाकड़ उम्र 28 साल निवासी ग्राम पुरा छर्च अपने घर से 2 दिन से गायब था। आज देर रात्रि उनकी लाश कड़वानी के जंगल मे मिली है। यहां बता दे कि अनिल 2 दिन से अपने घर से गायब था।  मुतक की कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी।
अभी लॉक डाउन के दौरान उनके बहनोई वृजमोहन धाकड़ की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

आज पूरे दिन से पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर युवक को ख़ोजा था परंतु सफलता हाथ नही लगी। उसके बाद देर रात्रि उनकी लाश मिली है।
बताते लगातार दो दिन से पुलिस सहित परिजन जंगल मे सर्चिग में लगे थे

इनका कहना है
 अनिल की लाश जंगल मे  मिली है। लाश जंगल में 2 दिन पुरानी है, हमने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ठ होगी।
निरंजन राजपूत, एसडीओपी पोहरी
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.