पोहरी-जिले में अब दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक होता जा रहा है रोज कोरोना के मरीज बढ़ रहे है आज मेडीकल कॉलेज की पहली रिपोर्ट में 24 दूसरी रिपोर्ट में 10 एव ग्वालियर से प्राप्त रिपोर्ट में 25 कोरोना पॉजीटिव आए है पोहरी में लाल कोठी में आशा कार्यकर्ता आज मरीज मिला है जबकि बदरवास में 9 कोरोना मरीज में से एक ही परिवार के 6 लोग पॉजीटिव निकले है
शिवपुरी में आज 34 रिपोर्ट पॉजिटिव
1-जनपद नरवर
1-tv टावर रोड
1-इंद्रा कॉलोनी
11-फतेहपुर
1-मीट मार्किट
1-पुलिस लाइन
1-महल कॉलोनी
3-लोहरपुरा
1-भारतीय स्टेट बैंक गुरुद्वारा
1-अमोलपटा
1 भेडोंन
1-काफर
1 - पोहारी
9 - बदरवास
शिवपुरी की ग्वालियर से प्राप्त 25 रिपोर्ट पॉजिटिव
1-कृष्ण पुरम कॉलोनी
1- धर्मशाला रोड
1- पिछोर
1-फतेहपुर
2-शांति नगर
4-पुरानी शिवपुरी
1- सिद्धेश्वर कॉलोनी
1-फिजिकल
1-40 नंबर कोठी
1-जवाहर कॉलोनी
1-कोलकाता
7- छोटा लोहरपुरा
3-सजंय कालोनी
