रिछडिया - पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के अन्तर्गत आज दिगम्बर जैन सुप्रभात समूह ने मुक्तिधाम रिछडिया मे पौधों का रोपण किया इस मुहिम में रिछडिया ग्राम के पर्यावरण प्रेमी राजू निवाडिया जसराज मेहता, सुरेश निवाडिया,नवीन निवाडिया का सहयोग रहा समूह की मुहिम को गति देते हुए इन चारों ने वृक्षो को सरक्षित करने और उनकी देखभाल का संकल्प लिया उनके इस कार्य के प्रति समूह सदस्यो ने उनका आभार व्यक्त किया सचमुच आज ऐसे पर्यावरण प्रेमी की देश ग्राम शहर को महती आवश्यकता है
अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी की यह रिपोर्ट
