पोहरी से मंत्री राठखेड़ा रथयात्रा के शुभारंभ पर चांदी की आधारशिला लेकर निकलेंगे गांव-गांव



पोहरी। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण किया जा रहा है इस निर्माण में पोहरी विधानसभा से एक चांदी की ईंट पहुंचाई जा रही है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा एक चांदी की ईंट तैयार कराकर रामशिला रथयात्रा के माध्यम से पोहरी विधानसभा के गांव-गांव पहुंचाई जाएगी इसके बाद इस ईंट को अयोध्या भेजा जाएगा। रामशिला रथयात्रा का शुभारंभ 1 सितम्बर को प्रात: 8.30 बजे मुरलीमनोहर मंदिर किले के अंदर पोहरी पर किया जाएगा। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा  उक्त रथयात्रा पोहरी विधानसभा के गांव-गांव लेकर पहुंचेंगे। रामशिला रथयात्रा का प्रभारी डॉ. तुलाराम यादव को बनाया गया है जिनके कुशल नेतृत्व में रथयात्रा को गांव-गांव ले जाएगा।

1 सितम्बर को पोहरी से 8.30 बजे से प्रारंभ होकर यह रथयात्रा दोपहर 1 बजे परिच्छा पहुंचेंगी, 2 बजे बमरा, 3 बजे सालोदा, 4 बजे राठखेड़ा, 5 बजे घटाई, 6 बजे वेशी पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा रथयात्रा के दर्शन कर स्वागत किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन 2 सिम्बर को सुबह 9.30 बजे से रथयात्रा परासरी पहुंचेगी, 10 बजे खरवाया, 12 बजे गलथुनी, दोपहर 2 बजे छर्च, 3 बजे ढोबा, सायं 5 बजे बिलौआ पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा। तीसरे दिन 3 सितम्बर को सुबह 9 बजे मढखेड़ा, 11 बजे जाखनौद, दोहर 1 बजे बीलबरा, दोपहर 2 बजे भटनावर, 3 बजे दुल्हारा, सायं 5 बजे झिरी पहुंचेगी और रात्रि विश्राम होगा। इसी प्रकार अन्य गांवों में यह रथयात्रा पहुंचेगी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.