पोहरी में शराब माफियाओं के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही


पोहरी- शिवपुरी जिले में आबकारी विभाग द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाकर शराब माफियाओं पर कार्यवाही की गई है।
शिवपुरी जिले मे कलेक्‍टर श्रीमती अनुग्रहा पी. के निर्देशन पर लॉकडाउन  अवधि में शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है।
जिसमे जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान दिनांक 18.08.2020 को शिवपुरी में  मदिरा का अवैध  निर्माण एवं विक्रय की सूचना पर सुश्री सोनाली त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक वृत्‍त पोहरी द्वारा वृत्त के ग्राम बमराह,केरकुई, सलोदा,अगरा, राठखेड़ा,बड़ापुल बंजारों का डेरा आदि स्थानों में दबिश देकर कुल 70 लीटर हथभट्टी मदिरा जब्त कर 2500 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया । उक्त विशेष अभियान में  म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) A कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए ।
जप्‍तशुदा सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख आंकी गई है।
उपरोक्‍त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक पोहरी वृत्‍त प्रभारी  सुश्री सोनाली त्रिवेदी व आबकारी मुख्‍य आरक्षक एवं आरक्षकगण का सराहनीय सहयोग रहा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.