रामगंजमंडी -श्री दिगबर जैन सुप्रभात समूह रामगंजमंडी की पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत श्री हीराबाई पारीख राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 पौधों का सघन वृक्षारोपण किया समूह सदस्य विपिन सबदरा यशवन्त शाह नीलेश जैन संजय जैन (गुड्डू) विकास जैन (अग्रवाल) संयम जैन(काला) सिद्धार्थ जैन (बाबरिया) संदीप जैन (बागड़िया) सुरेंद्र जैन (टोंग्या) अभिषेक जैन लुहाडिया सम्मलित रहे इस मुहिम के तहत पार्षद अंकुर सक्सेना ने पौधों पर रक्षासूत्र बांधकर वृक्ष सरक्षण का संकल्प लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्या महोदया रामभरोस मीणा व N.S.S. प्रभारी ने भी रक्षासूत्र बांधकर वृक्ष सरक्षण की इस पहल की सराहना की और समस्त पौधों की सरक्षण की जिम्मेदारी ली इस अवसर समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा और अपना योगदान दिया
अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडीकी यह रिपोर्ट
