समाधी दिवस पर भाव भीनी विनयांजलि

20 वी सदी के प्रथमाचार्य श्रमण संस्कृति उन्नायक त्याग तप की प्रतिमूर्ति विश्व वन्दनीय समाधीस्थ चारित्र चक्रवती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज का आज समाधी दिवस है जिनके जीवन की जिनके गुणों का वर्णन करते सदिया बीत जायेगी आचार्य श्री के उपकार उनका साहस संबल उनकी उत्क्रष्ट साधना के कारण आज जिनशासन की महिमा चहु और फ़ैल रही है
मुनि श्री की तपस्या का उदाहरण है की 35 वर्ष के मुनि जीवन काल मे 9938 निर्जन उपवास जो लगभग 27 वर्ष मे होते है 1 आहार 1 उपवास अनेक वृतो को किया सिहनिष्कंडित तप ऐसे विरले साधक इस धरा पर होना सचमुच पुण्य का ही प्रताप
सर्वधर्म समभाव की प्रतिमूर्ति
मुनि श्री वाणीप्रिय और किसी भी विषय पर अपना आशीर्वचन दे देते है पुस्तकों के द्वारा संस्मरणों से ज्ञात होता है की एक बार आचार्य श्री अजमेर प्रवास दरगाह की और गये वहा 5000 से अधिक मुस्लिम समाज को संबोधित किया जिसे सुन वह भाव विभोर हो गये जिसकी प्रभावना चहु और हुयी अगले दिन सारे समाचार पत्र आचार्य श्री के प्रवचनों से भरे थे इतनी निष्प्रहता जो युगोंयुगों तक अमिट रहेगी यही कहूगा
नहीं तुमसा पावन है उपकारी जीवन आवाज़ तो है मेरे गुरुवर
श्री शान्तिसागर जी गुरुवर हमारे संसार सिन्धु के तुम हो किनारे
पंक नहीं पंकज बनू मुक्ता बनू न दिश ज्ञान भवन मे हम रहे मोक्ष महल की और
भाव भीनी विनायंजलि अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.