स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत ऑनलाइन फिल्मी राष्ट्रीय गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के उदयमान गायकों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से सभी को आनंद विभोर कर दिया इसी श्रंखला में जिले के अनुपम जैन सर ने देश प्रेम से ओतप्रोत छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी की ऑडियो भेज कर प्रतियोगिता में सहभागिता की जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।अनुपम जैन को सम्मानित किए जाने पर जकी खान, सलीम खान, रामसेवक गौड़, शाकिर अली मामू, जहांगीर खान, मनोज शर्मा, रऊफ अंसारी, शफीया खान आदि ने खुशी व्यक्त की है।
