पोहरी-पोहरी तहसील के ग्राम पिपरघार में रहने वाले छोटे से कृषक सोमबती हीरालाल धाकड़ के तीन बच्चें हैं दो लड़के और एक लड़की, बड़े बेटे नीरज ने वर्ष 2016 में कक्षा 10वी में 95% अंक प्राप्त कर तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छोटे बेटे निक्की धाकड़ ने वर्ष 2019 में कक्षा 10 वी में 96% अंक प्राप्त कर ब्लॉक पोहरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बेटी प्रियंका धाकड़ ने कक्षा 12वी में कृषि संकाय से 92.6% अंक प्राप्त कर ब्लॉक पोहरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। धन्य हैं ऐसे माता पिता जिन्होंने ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को जन्म दिया।इन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपने बच्चों को पोहरी के निजी स्कूल स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल पोहरी में पढ़ाया।तीनों बच्चों ने बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल कर अपने माता पिता, विद्यालय परिवार के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया।स्कूल संचालिका शशि भरत सिंह धाकड़,प्राचार्य भानु प्रताप सिंह धाकड़ सहित समस्त विद्यालय परिवार तीनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।साथ ही धन्यवाद देता है उन माता पिता को जिन्होंने अपने बच्चों के अध्ययन हेतु स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल पोहरी को चुना।
