खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया ने दी ईदज्जुहा की मुबारकबाद
0
Saturday, August 01, 2020
शिवपुरी- खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी अंचल के सभी निवासियों को ईदज्जुहा की मुबारकबाद दी है।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह त्योहार शिवपुरी अंचल में रहने वाले मुस्लिम संप्रदाय के परिवारों के प्रत्येक सदस्य के लिये सुख-समृद्धि और यश लेकर आए। ईद का पर्व हमें भाईचारे से रहना सिखाता है।
अपने बधाई संदेश में श्रीमती सिंधिया ने सभी मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि इस पावन पर्व को शांति सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाए और कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें।
Tags
