मोटरसाइकिल एवं कीमती जेवरात चोरी करने और खरीदने वाले आरोपीगणों को जेल भेजा गया।


                                     
 शिवपुरी।जेएमएफसी न्यायालय पिछोर ने चोरी करने एवं चोरी का माल खरीदने वाले अपराधियों का जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजा। प्रकरण में पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री शैलेन्द्र शर्मा के द्वारा कि गई।
 मीडिया सेल प्रभारी  राजवीर सिंह यादव ने बताया कि दिनांक 30.07.20 को आरोपीगण  सोनू राजपूत एवं राकेश पाल  निवासीगण रजपुरा , फरियादी अशोक पुत्र मोहन लाल प्रजापति निवासी पिछोर  के घर  रात्रि में ताला तोड़कर  घुस गए  एवं घर में रखी अलमारी से  सोना- चांदी के जेवरात एवं  मोटरसाइकिल क्रमांक MP33MD3881 आदि को चोरी कर कर ले गए । जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने  थाना पिछोर में दर्ज कराई । शिकायत पर से थाना पिछोर ने विवेचना की। विवेचना के दौरान पाया कि उक्त दोनों आरोपीगण बबीना जिला झांसी में चोरी की मोटरसाइकिल पर चोरी का माल बेचने गए थे जहां बबीना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उक्त आरोपीगणों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया तथा पूछताछ में  उक्त आरोपीगण द्वारा बताया गया कि वह  चोरी किए हुए कीमती जेवरात सुनार रुपेश सोनी निवासी बबीना को बेचने आए थे तब बबीना पुलिस द्वारा आरोपी रुपेश सोनी को गिरफ्तार किया गया एवं उससे चोरी का माल जप्त कर मय उक्त आरोपीगण पिछोर पुलिस को सौंप दिया गया तथा पिछोर पुलिस द्वारा उक्त आरोपीगणों को  गिरफ्तार कर एवं अपराध क्रमांक  380/ 20  धारा  457,380,411 आईपीसी  मे अपराध कायम कर   आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय  जेएमएफसी पिछोर  के समक्ष  प्रस्तुत किया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.