राजनीतिक हलचल- कांग्रेस की वेला में कोई नहले पे दहला चल रहा है तो कोई अपने ट्रंप कार्ड चलने की जुगत में हैं I यही स्थिति पोहरी विधानसभा की है, यहाँ भाजपा ने कांग्रेस की कांग्रेस ही ढूँढ ली और सिंधियाई विधायक सुरेश राठखेड़ा को अपने खेमे में शामिल कर राज्यमंत्री पद से नवाजा है I बसपा ने भी नहले पे दहला कैलाश कुशवाह के रूप में चल दी है, कैलाश 2018 में कांग्रेस के सुरेश से कम अंतर से हारे थे, उन्होंने भाजपा के लोकप्रिय नेता प्रहलाद भारती को तीसरे स्थान पर धकेल दिया था I अब कांग्रेस के पास नहले पे दहला चलने का विकल्प नहीं बचा, ऐसे में कांग्रेस भाजपा के धाकड़ प्रत्याशी के सामने धाकड़ के साथ स्वच्छ छवि वाले किसी युवा चेहरे को मैदान में उतार कर अपनी तुरप चल सकती है, और पार्टी के इस पैमाने में युवा चेहरा फिट बैठ रहे हैं, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि धाकड़ प्रत्याशी ही कांग्रेस का तुरप का पत्ता है I
