नाबालिग को भगाकर ले जाने एवं दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल





शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी  सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय  जेएमएफसी  शुजालपुर द्वारा आरोपी राजा उर्फ राजकुमार पिता देवकरण मालवीय निवासी ग्राम उगली शुजालपुर सिटी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया । 

श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 20/08/2020 को फरियादी अपने नाबालिग बच्‍चो को घर छोडकर अस्‍पताल मंडी चला गया था। शाम 6 बजे वापस घर आया तो बडी नाबालिग लडकी नही दिखी । छोटी नाबालिग लडकी ने बताया की बडी बहन 2 बजे दिन मे बिना बताये कही चली गई। जिसकी तलाश मोहल्‍ले एवं आस पडोस मे की उसका कोई पता नही चला। छोटी लडकी ने बताया की बडी बहन को राजकुमार से कई बार बाते करते देखा था। फरियादी ने शंका के आधार पर आरोपी राजकुमार के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई । अनुसंधान के दौरान पीडिता को दस्‍तयाब करने पर उसने बताया कि, आरोपी ने उसके साथ गलत काम भी किया है।  आरोपी को गिरफतार कर न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.