पोहरी- मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने 8 उम्मीदबारो की लिस्ट जारी की गई है जिसमे 2018 में पोहरी से चुनाव लड़े कैलाश कुशवाह को मैदान में फिर से उतारा है कैलाश कुशवाह ने 2018 में दूसरे नम्बर पर रहे थे इस बात फिर मैदान में दिखाई दे रहे है
क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे कैलाश कुशवाहा लंबे समय से अब भी क्षेत्र में सक्रिय है
