लोक अभियोजक बने सामाजिक परिवर्तन का साधन - पुरुषोत्तम शर्मा

 
 शिवपुरी। मीडिया सेल प्रभारी  राजवीर सिंह यादव ने बताया कि लोक अभियोजन संचालनालय ने  दिनांक 13.08.2020 को ऑनलाइन बेविनार  के माध्यम से एनडीपीएस एक्ट 1985 पर प्रशिक्षण आयोजित किया प्रशिक्षण में श्री पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक/ संचालक लोक अभियोजन म.प्र. मुख्य अतिथि रहे। साथ ही  जी.जी. पांडे व आई. जी. नारकोटिक्स इंदौर विशेष अतिथि , उमेश श्रीवास्तव अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश इंदौर मुख्य वक्ता , अशोक सोनी, सेवा निवृत्त,डीडीपी अभियोजन एवं मोहम्मद अकरम शेख,राज्य समन्वयक एन.डी.पी.एस एक्ट मप्र/जिला अभियोजन अधिकारी,इंदौर विषय विशेषक रहे। जिसमे शिवपुरी जिले से जिला अभियोजन अधिकारी श्री  संजीव कुमार गुप्ता  एवं जिला समन्वयक (NDPS) इस बेवीनार  में उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि  पुरुषोत्तम शर्मा,संचालक लोक अभियोजन ने अपने उद्बोधन में ड्रग्स  के व्यवसाय के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा करते हुए बताया कि यह अपराध अत्यंत गंभीर अपराध है क्योंकि यह किसी राष्ट्र के आने वाली पीढ़ी को ही समाप्त करने की ताकत रखता है तथा उन्होंने अपने रुचिकर उद्बोधन में सत्य घटना का उदाहरण देते हुए इस अपराध से जुड़े धन व साजिश  को समझाते हुए अपराध की गंभीरता पर प्रकाश डाला।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.