पोहरी- राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने न केवल पोहरी की सरकुला मध्यम परियोजना को पोहरी की जनता के लिए लाने का काम किया है बल्कि बहुप्रतीक्षित मड़ीखेड़ा समूह पेयजल योजना की सौगात भी पोहरी विधानसभा वासियों को दिलाई है । 1097 करोड़ की अनुमानित लागत की मड़ीखेड़ा बांध समूह पेयजल योजना की मंजूरी कैबिनेट में मिल गई है। मड़ीखेड़ा बांध से जिले के 842 गांवों की 8.83 लाख आबादी को पीने का शुद्ध पानी मिलेगा। यह समूह पेयजल योजना शिवपुरी जिले की सबसे बड़ी पेयजल योजना है जिससे बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। हर गांव में पानी की टंकियां बनेंगी और घर-घर पानी की सप्लाई संभव हो सकेगी। राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने पोहरी विधानसभा के गांवों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए समूह पेयजल योजना बनवाई है। जिससे करैरा-नरवर, पाेहरी, पिछोर और शिवपुरी विधानसभा के सैकड़ों गांव के लोगों को भी पीने का पानी मिलेगा। राज्यमंत्री ने भोपाल रुककर जल निगम से समूह पेयजल योजना को प्रस्ताव की तैयार को लेकर भी चर्चा की ताकि कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिले और आगे की कार्रवाई शुरू हो सके। कोलारस के साथ करैरा, नरवर, पोहरी, शिवपुरी और पिछोर गांवों में मड़ीखेड़ा बांध से पानी मिल सकेगा। जिसमे पोहरी क्षेत्र को भी जलनल योजना का लाभ मिल सके जिसे माता बहनों को अब कुएं से पानी भरने नही जाना पड़ेगा मंत्री सुरेश धाकड़ ने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है जिसे पोहरी विधानसभा का विकास तेज गति से हो सके।
पांच विधानसभा के गांव शामिल--
कोलारस- 359 गांव
शिवपुरी -222 गांव
पोहरी -206 गांव
करैरा-पिछोर -50 गांव
कुल 842 गांव
