सुपोषित मध्यप्रदेश बनाने के लिए संकल्पित मध्यप्रदेश सरकार और महिला बाल विकास


पोहरी-पोषण अभियान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान है जिसका लक्ष्य कुपोषण और एनीमिया की दर में कमी लाना है इसके अंतर्गत पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत 17।9।20 को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पोषण अभियान को जन आंदोलन का रूप देने एवम उनमे पंचायती राज संस्थान व नगरीय निकाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अन्तर्गत पंचायत व नगरीय स्तर पर आयोजन किया गया। साथ ही जनपद स्तर के कार्यक्रम का आयोजन कृष्णगंज पोहरी में किया गया जहाँ स्थानीय प्रतिनिधि की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री के संदेश को हितग्राही को सुनाया गया तथा महिला बाल विकास की योजनाओं लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को लाडली प्रमाण पत्र वितरण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना हितग्राही को किश्त भुगतान पत्र,कुपोषित बच्चों को दुग्ध वितरण किया गया एवम जिला स्तरीय व ग्राम स्तरीय कार्य योजना का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत पोहरी उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना,जनपद सदस्य श्रीवती,कृष्णगंज सरपंच रामकली सिठेले सहित स्थानीय प्रतिनिधि,जनपद पंचायत सीईओ शैलेन्द्र सिंह, परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर,पर्यवेक्षक रमा मित्रा, उर्मिला जैन तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.