पोहरी- जिले में कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है अब कोरोना के मामले ग्रामीण क्षेत्र में भी पुहंच गए है पोहरी विकास खण्ड के ग्राम खरवाया,देबरीखुर्द व दुलहरा में कोरोना मरीज मिलने का मामला सामने आया है वही बैराड़ में भी दो मरीज मिले है कुछ जिले में 74 मरीज आज मिले है जो अभी तक का सबसे बड़ा आकंडा है जो सामने आया है
मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में 74 एव ग्वालियर की में 2 कोरोना पॉजीटिव निकले है
*शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की पहली लिस्ट में 50 पॉजिटिव*
3 मनीपुरा कोलारस
2 बदरबास
8 करैरा
1अंबेडकर कॉलोनी
1 ऑफिसर कॉलोनी
1 धौलागढ़
4 नाइ की बगिया
4 गोविंद नगर
1 इंद्रा कॉलोनी
1 अशोक विहार
1 विजयपुरम
1 विष्षु मंदिर के पास
3 पुरानी शिवपुरी
1 विवेकानंद
2 शिवशक्ति
9 शक्तिपुरम
1 गांधी कालोनी
3 पोहरी
2 बैराड़
