पिता की राह आसान बनाने ये बहा रहे पसीना



पोहरी: पिता के विधायक बनने के बाद से राजनीति का ककहरा सीखने वाले जीतू अब गाँव गाँव जाकर न केवल जनता की समस्या सुन रहे हैं बल्कि आगामी चुनाव के लिए पिता सुरेश राठखेड़ा राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को एक बड़ी जीत मिले।चूँकि पिता राज्यमंत्री हैं इसलिए जीतू राँठखेडा के साथ युवाओं की फौज है और यही युवा टीम उनके आगामी चुनाव में मददगार साबित हो सकती है I 
नेता पुत्र न केवल अभी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं बल्कि सुरेश के विधायक बनने के बाद से ही पोहरी निज निवास पर बने जनता दरबार में  जनता की फरियाद सुनते हैं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित भी करते हैं, बड़ी समस्या के लिए तुरंत पिता राज्यमंत्री  सुरेश धाकड़ को अवगत भी कराते हैं I
चूँकि सुरेश करीब दो दशक से कांग्रेस के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारि थे और 2018 में पार्टी ने उन्हें टिकिट दिया और विधायक भी बने लेकिन 15 महीने की सरकार के बाद वे अपने राजनीतिक आका ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे और और कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा सरकार बनाने का इनाम भाजपा ने उन्हें राज्यमंत्री बनाकर दिया है लेकिन जीत के अंतर को बढ़ने के लिए   वे स्वयं भी लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं साथ ही पुत्र जीतू धाकड़ भी भरकस पसीना बहा रहे हैं ताकि पिता चुनाव अधिक मतो से जीत सके।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.