लोहे का धारदार बका लहराने वाले को जेल भेजा




 शाजापुर। सहायक जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी राहुल पिता करण सिंह मेवाडा निवासी फूलेन का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।

 दिनांक 5 सितंबर 2020 को थाना अकोदिया में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक लखन लाल वर्मा को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि अकोदिया शुजालपुर रोड ग्राम फुलेन जोड़  पर एक व्यक्ति अपने हाथ में एक लोहे का धारदार बका लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर राहगीर पंचांन को तलब कर मौके पर पहुंच कर बका लहराने वाले व्यक्ति आरोपी राहुल को पकड़ा और उससे लोहे का बका जप्त कर, उसे गिरफ्तार कर थाना अकोदिया लेकर आए। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.