वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से जिला शाजापुर एवं आगर-मालवा के सभी कोर्ट मुंशीओ को मासिक नक्‍शों एवं जानकारियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।




शाजापुर। वर्तमान समय में कोविड 19 के चलते वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से प्रशिक्षण / मीटिंग अभियोजन विभाग में आयोजित किये जा रहे हैं। जिला शाजापुर एवं जिला आगर-मालवा  के सभी कोर्ट मुंशीओ को उनके द्वारा प्रेषित किये जाने वाले मासिक नक्‍शों व समय-समय पर दी जाने वाली जानकारियों के संबंध में वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से प्रशिक्षण आयोजित कर आज दिनांक 09.09.2020 को सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से प्रशिक्षण दिया गया। 
उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन जिला शाजापुर की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुआ। 
उक्‍त प्रशिक्षण में श्री देवेंद्र कुमार मीना, डीपीओ जिला शाजापुर द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए आयोजित प्रशिक्षण  की रूपरेखा के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। जिला शाजापुर में पदस्‍थ पीसीडी श्री बद्रीप्रसाद गोठी एवं एपीसीडी श्री हाकिम सिंह के द्वारा दोनो जिलों के कोर्ट मुंशीओ को मासिक नक्‍शो एवं समय-समय पर दी जाने वाली जानकारियों में ध्‍यान रखे जाने योग्‍य बारिकीयों को दृष्टिगत रखते हुये ,समय अवधि में किस प्रकार त्‍वरित जानकारी तैयार कर वरिष्‍ठ कार्यालय को कैसे उपलब्‍ध कराई जा सकती है, के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। फिंगर प्रिंट के महत्‍व को समझाया गया और कोर्ट मुंशीओ द्वारा पुछे गये सवालों के जबाव दिये जाकर उनकी समस्‍यों का भी समाधान किया गया।
 प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्री सचिन रायकवार एडीपीओ, जिला शाजापुर द्वारा किया गया। श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहभागियों का आभार व्‍यक्‍त किया गया । उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों जिले के कोर्ट मुंशीओ सहित श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर जिला शाजापुर एवं समस्‍त अभियोजन अधिकारीयो एवं कर्मचारीगण द्वारा भी सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से उपस्थित होकर उक्‍त प्रशिक्षण प्राप्‍त किया गया।  
  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.