राजनीतिक हलचल-राजनीति में कब कोई किसी का विरोधी हो जाए पता ही नही चलता। अब मध्य प्रदेश में उपचुनाव होना है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने श्यामला हिल्स स्थित सरकारी भवन को बड़ी ही शिद्दत के साथ रिनोवेट करवाया था, उसमें वापस जाने के लिए एक बड़ा गेम प्लान किया है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने विरोधी ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के लिए उनके व्यक्तिगत मित्र सचिन पायलट को बुलाया है। मजेदार बात यह है कि सचिन पायलट, कमलनाथ के खास दोस्त अशोक गहलोत के विरोधी हैं। राजस्थान के युवा नेता सचिन पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ने मुझे उपचुनाव में प्रचार करने के लिए आमंत्रित किया है। मैं निश्चित रूप से मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के लिए प्रचार करने जाऊंगा। एक निष्ठावान कांग्रेसी सिपाही के नाते मैं अपनी पूरी क्षमताओं के साथ पार्टी की सेवा करने के लिए वचनबद्ध हूं। सचिन पायलट ने यह भी जोड़ा कि मध्य प्रदेश मेरे लिए परिवार की तरह है क्योंकि मध्य प्रदेश की सीमाएं राजस्थान से लगती हैं और मध्य प्रदेश के कई जिलो से हमारे बहुत अच्छे संबंध है।
