भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन संभावित प्रत्याशियों को लेकर विरोध तेज हो गया है. जौरा विधानसभा सीट पर सूबेदार सिंह राजौधा को टिकट देने की अटकलों को लेकर असंतुष्ट नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. विधानसभा क्षेत्र के असंतुष्ट नेताओं ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया.
बड़ी संख्या में भोपाल बीजेपी कार्यालय पहुंचे जौरा से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पिछली बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक सूबेदार सिंह का जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि पार्टी क्षेत्र में सर्वे कराए, हमें किसी भी समाज के व्यक्ति को टिकट देने से आपत्ति नहीं होगी, लेकिन सूबेदार सिंह को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जौरा के असंतुष्ट नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर सूबेदार सिंह राजौधा पर आरोप लगाया कि वे और उनका बेटा अवैध खनन कारोबार में लिप्त हैं. वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी में अपनी बात रखने का हक है, कार्यकर्ता पार्टी के फैसले पर अमल करता है.
