पोहरी-: उपचुनाव से पहले सौगातों का पिटारा लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर उप चुनाव से पहले पोहरी आए । इस दौरान भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण के कई कार्यक्रम भी हुए । माना जा रहा है कि सौगातों के रास्ते से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में भाजपा जुट गई है। शिवराज और सिंधिया के साथ आने से कार्यकर्ताओं में भी जोश का उबाल आया। अब तक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेता अलग अलग नजर आ रहे थे जिन्हें कुछ हद तक करीब लाने की कोशिश केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के शिवपुरी दौरे के दौरान कामयाब होती दिखी थी, जब सिंधिया के साथ भाजपा में आए नेता होटल पर आयोजित बैठक में शामिल हुए थे। एक बार फिर जब जनता के बीच मजबूत पकड़ रखने में माहिर माने जाने वाले दोनों नेता एक साथ आए, ऐसे में उप चुनाव के पहले भाजपा ने माहौल बना लिया है। पोहरी को अब सौगात ही सौगात मिल रही हैं, पहले राज्यमंत्री और अब विकास कार्य,लेकिन क्या जनता भाजपा का साथ देगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा
