ज्वेलर्स के यहां चोरी के आरोप में गिरफ्तार महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप


पोहरी- जिले की बैराड़ थाना पुलिस द्वारा 31 अगस्त को ग्वालियर में दबिश देकर जिन दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया था उनमें से एक महिला चोर की रिपोर्ट मंगलवार की शाम शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्टों में कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद से थाने में हड़कंप मच गया है.अब चोर के संपर्क में आये पुलिसकर्मियों की जानकारी जुटाई जा रही है. गौरतलब है कि बैराड़ के मुख्य बाजार में जेआर ज्वैलर्स के यहां गुरूवार को दो अज्ञात महिला चोरों द्वारा सोने के गहने चोरी कर लिए थे.चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से ग्वालियर में दबिश देकर सोमवार तड़के दो महिला चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया था लेकिन मंगलवार को दो में से एक महिला चोर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से बैराड़ थाने से चोरी की आरोपी महिलाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम के दो एसआई एक प्रधान आरक्षक दो पुरूष आरक्षक एक महिला आरक्षक सहित पूरे थाने में हड़कंप मचा हुआ है.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.