महाराज- शिवराज करेंगे सर्कुला डेम और बैराड कॉलेज का भूमिपूजन



पोहरी: पोहरी के लिए लाइफ लाईन मानी जाने वाली और हर बार के चुनाव का मुद्दा रही सरकुला सिचाई परियोजना आखिरकार मंजूर हो गई है और इसी का भूमि पूजन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी 12 सितंबर को पोहरी आ सकते हैं, आपको विदित होगा कि पोहरी में उपचुनाव है और भाजपा भूमि पूजन कर रूठे वोटर को न केवल मनाने के लिए प्रयासरत है बल्कि राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा और जनता के बीच की खाई जो पिछले सरकार में बन गई थी उसे पाटने का काम कर रही है, योजना अपना मूर्त रूप कब लेगी ये अभी पता नहीं लेकिन एक बात तो तय है कि भाजपा ने वोट बैंक को साधने के लिए ट्रंप कार्ड चल दिया है, इससे पूर्व कई बार खुद शिवराज सिंह सहित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सरकुला डेम की सार्वजनिक घोषणा कर चुके हैं, चूँकि आगामी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा सिंधियाई हैं और उनके ही सहयोग से प्रदेश में भाजपा की सरकार है ऐसे में महाराज यानी सिंधिया का आना लाजमी है I
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.