हिंदी ही मोती है
हिंदी हमारा सम्मान है
हिंदी के कारण मेरा भारत महान है
यह देश का गौरव गान है
आज हर देश के काम होते अपनी भाषा में
क्यो न हो हमारे काम हिंदी भाषा मे
आओ मिल हम प्रण ले हर कार्य करे हिंदी मे
आचार्य श्री विद्यासागर जी कहते देश की सम्रद्धि हिंदी भाषा से
क्यो न करे हम हर कार्य हिंदी में
अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी