घर में घुसकर नाबालिग का बुरी नियत से हाथ पकड़ने वाले आरोपी को भेजा जेल




शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी  सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर श्री अमित रंजन समाधिया  द्वारा आरोपी  गोविंद उर्फ राजा पिता हुकमसिंह उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं-2 पानखेडी थाना कालापीपल का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 08/09/2020 को दिन के करीब 03 बजे पीडिता अपने घर में कपडे घडी कर रही थी। तभी आरोपी घर मे घुस आया और बुरी नियत से उसका हाथ पकडकर उसके साथ झुमा झटकी करने लगा। पीडिता चिल्‍लाई तो उसके पापा वहां आ गये। जिन्हें देखकर आरोपी भाग गया। आरोपी ने पीडिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट थाना कालापीपल पर की । आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 14/09/2020  को न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। जहां से आरोपी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.